Cultural Event / 09-May-2023

बलिदानी पंडित बनारसी दास जी प्रतिमा का माल्यार्पण कार्यक्रम, आगरा

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सी ए आर डी सी के संयोजन के माध्यम से राष्ट्र जागरण का पर्व क्रांतितीर्थ 09 मई 2023' को महानगर फिरोजाबाद में मनाया गया। इस बार एक अभियान के रूप में क्रांतितीर्थ फ़िरोज़ाबाद में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हुआ।
कार्यक्रमों की श्रंखला में 9 मई 2023' को दूसरा कार्यक्रम एमजी चौराहे पर हुआ जहाँ पंडित बनारसी दास जी की प्रतिमा का विधिवत स्नान कराया गया। पंडित बनारसी दास जी के पोत्र डॉ अपूर्व चतुर्वेदी जी का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर डॉ अपूर्व चतुर्वेदी ने कहा कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि इस प्रकार बलिदानियों  को याद किया गया एवं उनके कारण परिवार एवं समाज को भी बहुत सम्मान मिला। 

बलिदान के बावजूद कई ऐसे बलिदानी है जो इतिहास के पन्नों में गुम हो गए। उनके परिवारों ने अनेकों यातनाएं सहीं पर उनका नाम आज कोई नहीं जनता।   ऐसे लोगों को संवादों का हिस्सा बनाने के लिए क्रांतितीर्थ की पहल बहुत आवश्यक थी । पूरे  भारत में यूरोपीय उपनिवेशवाद के विरुद्ध स्व की भावना के लिए भारत के सामान्य युवकों युवतियों ने सैकड़ों लड़ाइयां लड़ी पर इतिहास के पन्नों में कहीं खो गयीं।  क्रांतितीर्थ का यह कदम बड़ा ही सराहनीय है। 

Images

Banner

Youtube Vedio

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.