Cultural Event / 10-May-2023

लाला टुंडा मलजी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं उनका सम्मान

10 मई को फिरोजाबाद के जलकल विभाग में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सी. ए. आर. डी. सी व संस्कार भारती के संयोजन के माध्यम से राष्ट्र जागरण का पर्व क्रांतितीर्थ की कड़ी में बलिदानी लाला टुंडामल जी प्रतिमा को समर्पित कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। 

इस अवसर पर बलिदानी लाला टुंडामल जी के उत्कट राष्ट्रप्रेम, समाज सुधार व राजनीतिक जीवन के बारे स्मरण किया गया। इस अवसर पर उनके परिजन नलिन बंसल एवं अन्य का बड़े मनोभाव से सम्मान किया गया।अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, रमेश चंद्र बंसल, संजीव जैन, प्रवीन अग्रवाल(सेवा सदन), रवि शंकर
छिब्बर, मयंक सारस्वत, शैलेश अग्रवाल, उमेश गुप्ता, रविंद्र कुमार बंसल, प्रवीन अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, विकास चंद्र बंसल, हरिओम वर्मा, अर्पित चित्रांश, नरेंद्र बंसल, उद्देश्य तिवारी, हरिओम अरोड़ा , दयाशंकर गुप्ता सहित लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।

Images

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.