Cultural Event / 12-May-2023

राजाबाबू बासलस जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं उनका सम्मान

राजाबाबू बासलस जी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं उनका सम्मान| 

12-5-2023  क्रांतितीर्थ के अंतर्गत  श्री राजा बाबू वासलस् जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया।  यह प्रतिमा रसूलपुर थाने के समीप राजा बाबू बासलस पार्क में स्थित है।  इस कार्यक्रम में राजा बाबू  जी के परिजन श्रीमान अनुज गांधी, मोहन जी गांधी एवं अन्य परिजन का स्वागत एवं सम्मान किया गया। 
कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित जनों का कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल जी ने धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में दयाशंकर गुप्ता, संजीव जैन, कन्हैया लाल गुप्ता, उद्देश्य तिवारी, उमेश गुप्ता,डॉक्टर संजय कुमार पांडे, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल एवं  प्रवीन अग्रवाल उपस्थित रहे।

Images

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.